डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड लॉन्च, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

254

डुकाटी ने स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड का एक नया एंट्री-लेवल मॉडल पेश किया है। बता दें कि अर्बन मोटर्ड डुकाटी की 800cc स्क्रैम्बलर रेंज का लेटेस्ट वेरिएंट है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास फीचर्स के बारे में…..

कीमत

नई Scrambler 800 Urban Motard की कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसकी कीमत 1100 डार्क प्रो और डेजर्ट स्लेज के बीच रखी गई है. बता दें कि इटैलियन सुपरबाइक ब्रांड ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस स्क्रैम्बलर को टीज किया था.

फीचर्स

डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज में एक फ्लैट सीट, एक कम एल्यूमीनियम हैंडलबार और एक साइड नंबर प्लेट दी गई है।
इसमें फ्लैट सीट डिजाइन के साथ वाइड हैंडलबार दिया गया है, जो सुपरमोटो स्टाइल बाइक से प्रेरित लगता है।
इसका गोल हेडलैंप स्क्रैम्बलर बाइक के लुक को बेहतर बनाता है।
बाइक 17-इंच वायर-स्पोक व्हील्स पर चलती है।
डुकाटी ने अर्बन मोटर्ड को एलईडी हेडलाइट, टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स जैसी सुविधाओं के साथ जोड़ा है।
इसमें गियर और फ्यूल लेवल इंडिकेशन के साथ ऑफसेट एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अंडर सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके ब्रेकिंग हार्डवेयर में 330mm का फ्रंट डिस्क और 245mm का रियर डिस्क शामिल है।
डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटार्ड की ऑफिशियल बुकिंग आज से पूरे देश में शुरू हो गई है।
स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड में एक 803cc L-Twin, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 8,250rpm पर 72 hp और 5,750rpm पर 66.2 Nm का पीक टॉर्क देता है।