पीएम मोदी 19 जून को 44वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक मशाल रिले का करेंगे शुभारंभ

1084

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को 44वें शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक पहली मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम से शाम 5 बजे कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाएंगे।

एफआईडीई के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच पीएम मोदी को मशाल सौंपेंगे, जो बाद में इसे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को दिया जाएगा।

इस मशाल को चेन्नई के पास महाबलीपुरम में अंतिम समापन से पहले 40 दिनों में 75 शहरों में ले जाया जाएगा। हर स्थान पर प्रदेश के शतरंज ग्रैंडमास्टरों को मशाल मिलेगी।

खास बात यह है कि भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का आयोजन करने वाला पहला देश होगा।

44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। इसमें 189 देश भाग लेंगे, जो यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी।