लॉन्च हुई हार्ले डेविडसन की नई इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने क्या होगी खासियत

726

हार्ले डेविडसन की कंपनी सीरियल 1 ने BASH/MTN नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक मोनंटैटिन इलेक्ट्रिक साइकिल को लॉन्च कर दिया है। नई BASH/MTN साइकिल एडवेंचर राइडिंग के लिहाज से डिजाइन की गई है। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में….

फीचर्स

इस साइकिल को सॉफ्ट ऑफरोडिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसमें 529Wh बैट्री पैक लगा है, यह एक बार चार्ज करने पर 30 से 95 किमी तक चल सकती है।
इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग पांच घंटे लगते हैं और यह 75 प्रतिशत चार्ज केवल 2.5 घंटे में हो जाती है।
इस इलेक्ट्रिक साइकिल को मजबूत फ्रेम पर बनाया गया है।
इसमें Michelin E-Wild टायर्स और एक SR Suntour NCX सीट पोस्ट है।
हालांकि, इसमें आगे और पीछे कोई सस्पेंशन सेटअप नहीं मिलता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल की टॉप स्पीड 32 किमी प्रति घंटे की है।
ब्रेकिंग के लिहाज से इसमें फोर-पिस्टन 203mm बायड्रालिक डिस्क ब्रेक मिलते है।