मोटिवेजर्स क्लब ने World Earth Day पर अलग अलग पार्कों और सड़क किनारे किया वृक्षारोपण

1529

धरती की हरियाली और पर्यावरण बचाने का संकल्प लेते हुए मोटिवेजर्स क्लब ने राजधानी लखनऊ के गोमती नगर, इंदरा नगर, अलीगंज, महानगर, आशियाना और न्यू हैदराबाद के अलग अलग पार्कों और सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया। क्लब के युवा वॉलेंटियर और बुर्जुगों ने एकजुट होकर 120 से अधिक पेड़ लगाने के साथ उनका खयाल रखने और खाद पानी देने का वादा किया।

क्लब की सदस्य मीनू टंडन ने अर्थ डे के मौके पर कहा कि, मेरे लिए तो हर दिन ही अर्थ डे है। हम हमेशा ही पेड़ पौधे लगाते रहते हैं और बच्चों की तरह अपने पेड़ पौधों का खयाल भी रखते हैं। उन्होंने आगे कहा अगर ऐसे ही समाज में सभी लोग अपनी धरती मां का खयाल रखें तो पर्यावरण की समस्या से छुटकारा मिल सकता है और राह चलते लोगों को पेड़ की छांव और प्राकृतिक हवा का आनंद मिलता रहे।

क्लब के फाउंडर गौरव छाबड़ा ने क्लब के मेंबर्स से कहा कि यदि हम सब लोग अपने पार्क या खुले स्थान में एक पेड़ भी लगाएं और उसका खयाल रखें तो शायद हम प्रदूषण नियंत्रण में मदद कर सकते हैं और अपने आस पास हरियाली रख सकते हैं।