बेहद कम कीमत में TVS Jupiter देता हैं जबरदस्त माइलेज

307

TVS Jupiter भारत में बिकने वाले पॉपुलर स्कूटर में से एक है।दरअसल, फरवरी महीने में इसकी 47,092 यूनिट की बिक्री हुई। कम कीमत और जबरदस्त माइलेज के लिए ग्राहक इसे काफी पसंद करते है। आइए जानते हैं टीवीएस जुपिटर की खासियत के बारे में……

TVS Jupiter की पूरी डीटेल

TVS Jupiter में कंपनी ने 124.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8.3 पीएस की पावर और 10.5 एनएम का टॉप टॉर्क पैदा करता है।
यह इंजन सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन लीनियर पावर और टॉर्क पैदा करता है।
इसमें 124 cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 8.29PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसका कुल वजन 111 किलोग्राम है औरड्रम, ड्रम एवं अलॉय और डिस्क ब्रेक सहित तीन वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स दिए हैं।
TVS Jupiter STD मॉडल की ऑन रोड कीमत 87782 रुपए से शुरू होकर 95376 रुपए तक जाती है।
TVS Jupiter लेकर कंपनी का दावा है कि यह 64 kmpl तक का माइलेज देता है।
TVS Jupiter में कंपनी ने इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स दिए हैं, जैसे इंटेली-गो टेक्नोलॉजी, अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, इस सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट, यूएसबी सॉकेट और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर लिड।
यह स्कूटर 3 कलर ऑप्शन ब्लू, ऑरेंज और ग्रे में आता हैं।