हॉलीवुड फिल्म ‘MATRIX4’ में नजर आ सकती है प्रियंका चोपड़ा

327

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह अब किस फिल्म में काम करने जा रही हैं. हालांकि प्रियंका की इस खामोशी के पीछे माना जा रहा है कि वह किसी बड़े प्रोजेक्ट में शामिल होने जा रही हैं. कुछ इंटरनैशनल रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका की बातचीत आजकल ‘मैट्रिक्स’ सीरीज की अगली फिल्म पर चल रही है और यह बातचीत फाइनल स्टेज पर पहुंच चुकी है.

सभी जानते हैं कि मैट्रिक्स सीरीज की फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और इसके फैन्स पूरी दुनियाभर में हैं. अगर प्रियंका इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो वह इस सांइस-फिक्शन फिल्म में कियानू रीव्स, कैरी-ऐन मॉस, याह्या अब्दुल मतीन II और नील पैट्रिक हैरिस जैसे मशहूर कलाकारों के साथ दिखाई देंगी. यह मैट्रिक्स सीरीज की चौथी फिल्म होगी. अभी तक प्रियंका का क्या किरदार होगा, इसे छिपाकर रखा जा रहा है.