New Year 2020 Calendar: नया साल लाएगा छुट्टियों की सौगात

550

2019 को खतम होने और साल 2020 की शुरुआत में अब बस चंद दिन ही रह गए हैं और यह नया साल आपके लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आ रहा है।  आज हम आपको साल 2020 की आधिकारिक छुट्टियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अभी से अपने घूमने का प्लान बना लें…..  

जनवरी-फरवरी 2020
जनवरी में 15 तारीख यानी कि बुधवार को मकर संक्राति की छुट्टी है।

फरवरी में 21 तारीख को महाशिवरात्रि की छुट्टी है और इसके बाद 22 और 23 को वीकेंड की छुट्टी।

मार्च-अप्रैल 2020
मार्च में 7 और 8 को वीकेंड ऑफ है जबकि 10 को होली है।

दो अप्रैल को राम नवमी की छुट्टी है।

4—5 अप्रैल वीकेंड पड़  रहा है और 6 को महावीर जयंती।

10 को गुड फ्राइडे की छुट्टी और 11-12 को वीकेंड ऑफ।

मई-जून 2020
एक मई को मजदूर दिवस है जिसके बाद 2-3 मई को वीकेंड ऑफ।

7 मई को बुद्ध पूर्णिमा और 9-10 को वीकेंड ऑफ।

जून में कोई ऐसी छुट्टियां नहीं हैं।

जुलाई-अगस्त- सितंबर 2020
इस बीच बकरीद और रक्षाबंधन भी पड़ता है, यानी कि इस बीच आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

29 अगस्त से 31 अगस्त तक भी तीन छुट्टियां हैं, जिसमें आप कोई शॉर्ट ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
सितंबर में 17 तारीख को विश्वकर्मा दिवस की छुट्टी है उसके बाद 19-20 को वीकेंड ऑफ पड़ेगा।  

अक्टूबर-नवंबर 2020
दो अक्टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी उसके बाद 3-4 को वीकेंड ऑफ पड़ता है। इस बीच आप कहीं आसपास घूम कर आ सकते हैं।

इसके बाद दुर्गा पूजा/दशहरे की छुट्टी में भी आप कोई शॉर्ट टूर कर सकते हैं।
नवंबर में 13 को धनतेरस है और 14-15 को वीकेंड का ऑफ।

16 नवंबर को भाई दूज की छुट्टी रहेगी इसके बाद 28-29 नवंबर को वीकेंड ऑफ के बाद 30 को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी।

दिसंबर 2020
25 तारीख को क्रिसमस के बाद 26 और 27 को वीकेंड है।