फिल्मों में एक महिला के रूप में आई विद्या बालन

667

मुंबई। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री विद्या बालन ने अपने बॉलीवुड करियर के केवल 12 वर्षो में ढेरों अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ से वह एक जिंदादिल गृहिणी के रूप में दर्शकों के सामने आ रही हैं।

विद्या कहती हैं कि वह अपनी उम्र को लेकर बिल्कुल बेपरवाह हैं और उन्हें खुशी है कि उन्होंने पर्दे पर कभी भी ‘किशोरी’ का चरित्र निभाने की कोशिश नहीं की। विद्या ने मीडिया से कहा, “मैं 26 साल की उम्र में एक महिला के रूप में फिल्म उद्योग में आई थी। अब मैं 38 साल की एक खुशहाल गृहस्थ महिला हूं। मेरी शादी को पांच साल हो गए हैं। मुझे अपनी उम्र को लेकर कोई अफसोस नहीं है और मुझे पता है कि चाहें मेरी उम्र जो हो मेरे लिए हमेशा कुछ काम रहेगा। मैंने एक किशोरी की तरह अभिनय करने की कभी कोशिश नहीं की, लेकिन आप जानते हैं कि यह कभी एक सचेत निर्णय नहीं रहा है।”

क्या वह ग्लैमरस भूमिकाएं निभाना नहीं चाहती, जिनके लिए बॉलीवुड नायिकाएं जानी जाती हैं। उन्होंने कहा, “किशोरी की भूमिका और पेड़ों के चारों ओर नाचना मुझे कभी उत्साहित नहीं करता है। मुझे यह चीज उत्साहित करती है कि अपनी उम्र में मैं भूमिकाओं और पात्रों के साथ क्या प्रयोग कर सकती हूं। शायद यही वजह है कि सुरेश त्रिवेणी जैसे लेखक ने सुलू का चरित्र लिखा और फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया।”

आपको बता दें कि विद्या की आगामी फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ 17 नवंबर को रिलीज हो रही है।