आयुष्मान ने बच्चों से बाहर खेलने का आग्रह किया

795

मुंबई। अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि डिजिटल मीडिया के जाल में फंसे बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए बाहर खेलने के महत्व को समझना चाहिए। आयुष्मान ने कहा, “हम ऐसे युग में हैं जहां सोशल मीडिया बहुत प्रचलित है और बच्चे ऑनलाइन डिजिटल स्पेस के आदि हो रहे हैं। इसलिए आपके बहुत कम दोस्त हैं और आप दिनभर कोई शारीरिक गतिविधि नहीं करते।”

उन्होंने कहा, “बच्चों को वीडियो गेम्स में ज्यादा दिलचस्पी है, इसलिए मुझे लगता है कि यह समय है जब आपको समझना चाहिए कि आपको बाहर जाकर खेलना और दौड़ना चाहिए जैसा हम करते थे। मुझे लगता है कि 2000 की पीढ़ी को वास्तव में मुंबई जूनियरथन में भाग लेने की आवश्यकता है।”

उन्होंने मुंबई जूनियरथन के आयोजन के अवसर से इतर यह बात कही। यह एनजीओ के लिए धन एकत्रित करने वाला मंच है, इसमें पंजीकरण शुल्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दान किया जाएगा। एनजीओ स्माइल फाउंडेशन ने मुंबई जूनियरथन के साथ करार किया है।

आयुष्मान के अलावा विद्या बालन और इशा कोप्पिकर ने मुंबई जूनियरथन के प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दीं। इसके तीसरे सीजन का आयोजन 10 दिसंबर को किया जाएगा।