जॉनी लीवर से प्रेरित हैं रहमान खान

848

मुंबई। बेहतरीन कॉमेडियन रहमान खान ने कहा कि वह कॉमेडियन-अभिनेता जॉनी लीवर से प्रेरित हैं। रहमान खान ने एक बयान में बताया, “जॉनी लीवर मेरी प्रेरणा हैं और मैं मोइन अख्तर और राजू श्रीवास्तव का भी प्रशंसक हूं। रहमान ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी का महामुकाबला’ जैसे कई कॉमेडी शोज़ में नजर आ चुके हैं। इस समय वह ‘कॉमेडी दंगल’ में व्यस्त हैं।

एक पेशे के रूप में कॉमेडी करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमारा मूल उद्देश्य हमारे दर्शकों को खुश करना है क्यूंकि वह हर रोज अपनी जिंदगी की परेशानियों व संघर्ष से जूझ रहे हैं। एक तरीके से हम उनके लिए तनाव मुक्त करने वाले होते हैं। हम उन्हें उनकी समस्याओं को भूलने और वर्तमान में जीने में मदद करते हैं। लेकिन मैं अपने काम से एक मजबूत संदेश देना चाहता हूं।”

रहमान का कहना है कि वह अपने आसपास के लोगों के व्यवहार व भावों को देखकर कॉमेडी सीखते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने 14 साल तक थियेटर किया, वहां से मैंने सीखा कि दर्शकों के साथ कैसे संपर्क करते हैं। मैंने चुटकुले सुनाकर स्टैंड-अप कॉमेडी की शुरुआत की थी।”