बैंक का सारा काम करेगी ये मशीन, जानिए बैंकिंग सिस्टम का भविष्य

854

भागदौड़ भरी ज़िंदगी में अब आपको राहत देने के लिए बैंक देगा आपको एक नई सुविधा। जी हां बैंक के इस नए सिस्टम में अब आपको बैंक में खाता खुलवाने के लिए और एटीएम कार्ड लेने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए कुल चार तरह की अलग-अलग मशीनों का इस्तेमाल होगा। जानिए क्या होगा बैंकिंग सिस्टम का भविष्य।

 

मशीन SS32 से होंगे ये काम—

  • चेक जमा कर सकेंगे।
  • चेक भुना सकते हैं
  • कैश ट्रांस्फर कर सकते हैं।
  • किसी प्रकार की मदद के लिए मशीन आपसे बात भी कर सकती है।

मशीन SS22 के जरिये होंगे ये काम—

  • बिना बैंक गए आप मशीन में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
  • बिना कार्ड लेन देन कर सकते हैं।
  • अपने पसंद की भाषा और टेम भी चुन सकते हैं।

 

जानिए क्या करेगी तीसरी मशीन SS83—

  • जमा हुए कैश को दूसरे ग्राहक को देगी यानि जो कैश मशीन में डाला जाएगा उसी ऐश को विदड्रावल में इस्तेमाल करती है। जिसकी वजह से मशीन में कैश रीफिल की कम जरूरत पड़ेगी।

 

आखिरी मशीन इंस्टेंट कार्ड इस्यूएंस मशीन

  • इस मशीन से बैंक खाता खोल सकते हैं।
  • इस मशीन में आपको तुरंत डेबिट कार्ड भी मिल जाएगा लेकिन उसके लिए आपको अपने आधारकार्ड की पूरी जानकारी देनी होगी।

आपको बता दें इन सभी मशीनों को एनसीआर कार्पोरेशन ने बनाया है। इन मशीनों को एटीएम मशीनों की जगह लगाने के लिए एनसीआर कार्पोरेशन ने कई बैंकों से बात भी की है। कंपनी की माने तो साल के अंत तक यह मशीन ग्राहकों की सेवा में तैयार हो सकती है। इस मशीन से अब आपको बैंकों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे न ही बैंकों की लंबी लाइनों में खड़े होना पड़ेगा।