बारिश के मौसम में डियो से नहीं बल्कि इन घरेलू नुस्खों से भगायें पसीने की बदबू

552

बारिश के मौसम में अक्सर लोगों की बॉडी से बदबू आने लगती है। इसके लिए ज़्यादातर लोग डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं। बता दें कि अगर हम घर में ही उपलब्ध कुछ उपायों का रोज़ाना इस्तेमाल करें तो इस प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है। बॉडी की बदबू दूर करने के अपनाएं ये घरेलू उपाय।

 

  • नहाने से पहले बॉडी मेँ कॉटन की सहायता से नीबू का रस लगाए उसके 15 मिनट बाद नहायें ।
  • एक चम्मच बेकिंग सोडा मेँ नीबू का रस मिलाकर नहाने से पहले बॉडी पर लगाएं ।
  • कॉटन की सहायता से एप्पल साइडर विनेगर अंडरआर्म्स मेँ लगाएं ।
  • मसूर की दाल का पाउडर बना लें उसके बाद तीन चम्मच नींबू के रस मेँ मिलाकर बॉडी मेँ लगाएं।
  • नहाते समय पानी मेँ टमाटर का रस मिला सकते हैं।
  • नहाने के पानी मेँ दो चम्मच फिटकिरी मिलाकर नहायें।
  • नहाने के पानी मेँ एक चम्मच कपूर का तेल मिलकर नहायें।
  • चन्दन का पेस्ट बनाकर नहाने से पहले अंडरआर्म्स मेँ लगाएं।